इंडिया और साउथ अफ्रीका का चौथा मैच राजकोट में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने 82 रन से जित प्राप्त की. साउथ अफ्रीकन टीम सिर्फ 87 रन में ओल आउट हो गयी. साउथ अफ्रीका का यह टी 20 में सबसे काम स्कोर हे. इसे पहले अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 89 रनो पर ओल आउट हुयी थी.
0